हिमालय कॉन्फीडो टेबलेट (Himalaya Confido Tablet) के उपयोग, पुरूषों के लिए है चमत्कारी औषधि
हिमालय कॉन्फीडो टेबलेट (Himalaya Confido Tablet) -
हिमालय कॉन्फीडो टेबलेट का उपयोग (Himalaya Confide Tablet Uses)
पुरुषो में होने वाली यौन समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।इसके अलावा निम्नलिखित लक्षणों में भी हिमालय कॉन्फीडो टेबलेट (Himalaya Confido Tablet) टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
- शीघ्र पतन में।
- वीर्यवात में।
- यौन समस्याओं को दूर करने के लिए।
- नपुसंकता दूर करने के लिए।
- यौन समस्याओं में।
- स्वप्नदोष में।
- मधुमेह
- दर्द
- शुक्राणु उत्पादन की संख्या में वृद्धि के लिए।
इस दवाई का उपयोग अन्य समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है । इसका सेवन करने से पहले से डॉक्टर की सलाह अवश्य ले। बिना डॉक्टर की सलाह लेने से इसके आप को नुकसान भी हो सकते है।
हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट में शामिल औषधि (Ingredients of Himalaya Confido Tablet in Hindi)
इस टेबलेट को बनाने के लिए निम्नलिखित औषधि का उपयोग किया गया है।
अश्वगंधा
सर्पगंधा
जीवन्ति
कोकिलाक्षा
गोक्षुर
वन्य कह
शैलियम
स्वर्णवंग
दुष्प्रभाव/साइड-इफेक्ट्स
हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट के इस्तेमाल करने में सावधानियाँ (Himalaya Confido Tablet Precaution in Hindi)
1) महिला इसका सेवन ना करे।
2) जिन लोगो को हार्ट की समस्या है वे लोग इसका सेवन ना करे।
3) शराब पीने वाले लोग पर इस टेबलेट का सकारात्मक प्रभाव नही होगा।
हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट की सेवन करने की विधि (Dosage of Himalaya Confido Tablet in Hindi)
- स्वप्नदोष:- 1 गोली दिन में दो बार 4 -6 हप्तो तक या जब तक इस समस्या का समाधान न हो।
- शीघ्रपतन:-1 गोली दिन में दो बार 6-8 हप्तो के लिए या जब तक इसके लक्षण ठीक न हो जाए।
- वीर्यपात:- 1 गोली दिन में दो बार 4 -६ हप्ते तक। या जब तक समस्या ठीक न हो जाए।
- एल्कोहल या नशीले पदार्थ का सेवन करने से दवाई का असर कम हो जाता है।
- डॉक्टर की सलाह के आधार पर दवा का सेवन करना चाहिए
हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट के फायदे (Benefits of Himalaya Confido Tablet )
1) आज के समय मे हजारो पुरुषों में जल्दी डिस्चार्ज हो जाने की समस्या है। इस समस्या के कारण पुरुष कई बार डिप्रेशन में भी चला जाता है और अपनी पत्नी को ठीक से शारिरिक संतोष नही दे सकने के कारण कई बार बात डिवोर्स तक भी पहुच जाती है। इस टेबलेट के सेवन के बाद पुरुष लंबे समय तक सेक्स करने की क्षमता पा लेता है और जल्दी डिस्चार्ज नही होता है।
2) पुरुष के लिए टेस्टेस्टेरोन का संतुलन बहुत जरूरी होता है अगर संतुलन बिगड़ जाए तो कई समस्या हो सकती है जैसे कि सेक्स करने की इच्छा ना होना, वीर्य का कम बनना और वीर्य में शुक्राणुओं की मात्रा में कमी एवम शुक्राणु की गुणवत्ता में कमी जैसी समस्या हो सकती है।कॉन्फिडो टेस्टेस्टेरोन का स्तर बढ़ाकर सभी समस्या ठीक करता है।
3) कभी कभी बहुत से लोग वीर्यपात की बजह से परेशान रहते है। यह वीर्यपात अनैच्छिक होता है। कभी स्वप्नदोष की बजह से तो कभी लिंग के माध्यम से बहुत ही मूल्यवान वीर्य निकल जाता है। इसका कारण स्ट्रेस और कुछ अंजान कारण भी हो सकते है। कॉन्फिडो टेबलेट से पुरुष के प्रजनन अंग स्ट्रॉन्ग बनते है जिस कारण से अनैच्छिक वीर्यपात ठीक हो जाता है।
4) आज कई लोग हस्तमैथून की बजह से बहुत परेशान है। वो चाहकर भी हस्तमैथून की आदत छोड़ नही पा रहे है। जिसके कारण वो शारिरिक रूप से दुर्बल और कमजोर हो जाते है। कॉन्फिडो टेबलेट का उपयोग करने से हस्तमैथून करने वाले को बहुत फायदा मिलेगा।
Himalaya Confido Tablet के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - Frequently asked Questions about Himalaya Confido Tablet in Hindi
- अपनी हालत में सुधार लाने के लिए मुझे हिमालय कॉनफिडो टैबलेट का उपयोग कितने समय तक करना चाहिए?
हमारे उपयोगकर्ता बताते हैं कि हिमालय कॉनफिडो टैबलेट से दो हफ्ते में स्थिति में सुधार आ जाता है। पर आपकी ज़रूरत फरक हो सकती है तो अवधि भी फरक हो सकती है जो एक डॉक्टर की सलाह से ही पता चल सकती है। - हिमालय कॉनफिडो टैबलेट को दिन में कितनी बार लेने की आवश्यकता है?
ऐसा देखने में आया है कि दिन में दो बार हिमालय कॉनफिडो टैबलेट का इस्तेमाल आम तौर से किया जाता है। परंतु हर व्यक्ति को अपनी ज़रूरत के हिसाब से डॉक्टर से परामर्श के बाद ही हिमालय कॉनफिडो टैबलेट कितनी बार लेनी है तैय करना चाहिए। - हिमालय कॉनफिडो टैबलेट को खाली पेट लेना चाहिए या भोजन से पहले या भोजन के बाद?
हमारे उपयोगकर्ता ज़्यादातर बताते है की वह हिमालय कॉनफिडो टैबलेट खाने के बाद लेते हैं। हर व्यक्ति की ज़रूरत फरक होती है, तो अपने डॉक्टर से पनी स्थिति के बारे में परमर्शक करें हिमालय कॉनफिडो टैबलेट लेने से पहले। - क्या यह दवा आदत या लत बन सकती है?
अधिकांश दवाएं आदत या लत नहीं बनती हैं। ऐसी दवाइयों को भारत सरकार ने अनुसूची H या X में डाल दिया है, यानी यह नियंत्रित पदार्थ हैं। डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवाई ना लें। - क्या हिमालय कॉनफिडो टैबलेट को लेना एकदम से रोका जा सकता है या इसे धीरे धीरे लेना रोकना चाहिए?
कुछ दवाइयों को एकदम बंद करने से उल्टा असर पद सकता है। डॉक्टर से परामर्श करें अपनी मेडिकल हालत के बारे में और फिर तैय करें की हिमालय कॉनफिडो टैबलेट बंद करनी है या नहीं। - क्या हिमालय कॉनफिडो टैबलेट का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?
इसके बारे में डॉक्टर से ज़रूर पूछें और उनकी सलाह के अनुसार ही निर्णय लें। - क्या हिमालय कॉनफिडो टैबलेट का उपयोग स्तनपान की अवधि के दौरान सुरक्षित है?
अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह करें।
Comments
Post a Comment