Hamdard Safi Syrup हमदर्द साफी सिरप के फायदे, उपयोग, सावधानिया-


साफी एक यूनानी दवा है जो स्वस्थ शरीर के लिए अपने चमत्कारी लाभों के लिए जानी जाती है। यह ‘हमदर्द’ का एक आयुर्वेदिक टॉनिक है जिसका उपयोग ब्लड प्यूरीफायर के रूप में करते हैं। इसमें रसायन नहीं होते और यह तुलसी, नीम, चिराता जैसे प्राकृतिक तत्वों से बना होता है। यह मेटाबोलिज्म में सुधार करता है और आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाता है। साफी रंग में गहरे भूरे रंग की होती है और इसका स्वाद कड़वा होता है।

हमदर्द साफी सिरप मे मौजूदा सामाग्री-
ब्राम्ही
कासनी 
चंदन
गिलोय
हरीतकी
घी
नीम
अगारू
चिरायता
बबूल
सनाय आदि

Benefits of Hamdard Safi Syrup हमदर्द साफी सिरप के फायदे

आमतौर पर साफी सिरप का उपयोग चेहरे से सबंधित बीमारियों के लिए किया जाता है। निम्नलिखित कुछ ऐसे लक्षण होते है, जिनमे साफी सीरप का उपयोग किया जाता है।

उपरोक्त दिए हुए लक्षणों के अलावा साफी का उपयोग अन्य बीमारियों में भी किया जाता है।

Direction of Dosage तरीका-

इसका सेवन आप दिन में दो बार (सुबह -शाम) एक -एक चम्मच कर सकते हो। यदि आप सुबह खाली पेट इसका सेवन करते है, तो यह बहुत ही लाभदायक होता है।

Precautions सावधानिया-

इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्थिति या दवाइयों के बारे में बता देना चाहिए। यदि आप किसी विटामिन या अन्य दवाई का सेवन कर रहे हो तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए। इस दवाई के बॉक्स के ऊपर कुछ दिशा -निर्देश या सावधानियां लिखी हुई रहती है, उनको अवश्य पढ़े और उनके अनुसार ही इसका सेवन करे।

  • यदि आप को बुखार है, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  • यदि आप मधुमेह की बीमारी से ग्रसित है, तो इस दवाई का सेवन करने से बचे, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
  • यदि आप को गुर्दे या लिवर की समस्या है, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करे।
  • बच्चो को इस दवाई का सेवन नहीं करवाना चाहिए।
  • यदि आप को इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से जानकारी अवश्य ले।
  • स्तनपान के समय इस सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।
  • गर्भवस्था के दौरान इस सीरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।

Comments

Popular posts from this blog

हिमकोलिन जेल के फायदे, उपयोग और प्रयोग का तरीका Himcolin gel benefits,uses, direction

Manforce Tablet in Hindi (मैनफोर्स टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव) पुरी जानकारी

हिमालय कॉन्फीडो टेबलेट (Himalaya Confido Tablet) के उपयोग, पुरूषों के लिए है चमत्कारी औषधि

Vigora Tablet की जानकारी ,लाभ और उपयोग करने का तरीका - Vigora Tablet Benefits & Uses in Hindi

Dabur Shilajit Gold in Hindi डाबर शिलाजीत गोल्ड की पूरी जानकारी हिंदी मे।