Manforce Tablet in Hindi (मैनफोर्स टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव) पुरी जानकारी


ज्यादा जानकारी के लिए youtube channel को Subscribe करे और जुड़े रहे



मैनफोर्स क्या है (What is manforce)-
मैनफोर्स टैबलेट (manforce in hindi) एक एलोपैथिक दवा है। जिसका इस्तेमाल आमतौर पर स्तंभन दोष के इलाज में किया जाता है। लेकिन इसके अधिक इस्तेमाल से इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

कीमत(Price) – 232 रूपए में (manforce tablets price) (4 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर (Manufacturer)– Mankind Pharmaceuticals Ltd.

कैसे काम करती है मैनफोर्स ? (How does Manforce work in hindi)-

मैनफोर्स टैबलेट (manforce 100 mg) में सिल्डेनाफिल पाया जाता है। जो सिल्डेनाफिल एक फोस्फोडिएसट्रसे को रोकने का काम करता है जिससे लिंग की रक़्त वाहिकाएं शिथिल होती हैं और फेफड़ों की वाहिकाएं फैलती हैं। जिसकी सहायता से रक्त का प्रवाह बढ़ने लगता है और यौन संबंध बनाते समय लिंग में तनाव पैदा होता है।

किन चीज़ों से मिलकर बनी है मैनफोर्स? (Composition of Manforce in Hindi)

मैनफोर्स टैबलेट नीचे दिए गए तत्व से मिलकर बनी है-

  • Sildenafil citrate

मैनफोर्स टैबलेट (man force use in hindi) लिंग के अंदर खून के बहाव को बढ़ाता है जिससे स्तंभन बेहतर होता है और साथ ही मांसपेशियों को भी आराम पहुंचाता है।


मैनफोर्स टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Manforce uses in Hindi)

मैनफोर्स टैबलेट का इस्तेमाल (manforce tablet use) आमतौर पर सेक्स संबंधी बीमारियों के इलाज में कि जाती है। लेकिन इसके अलावा भी इसका इस्तेमाल निम्न बीमारियों में भी की जा सकती है।

  • नपुंसकता (Impotence)
  • लिंग के रोग (penis disease)
  • पल्मोनरी हाइपरटेंशन (Pulmonary hypertension)

मैनफोर्स की खुराक (Manforce Dosage in Hindi)

  • •मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग यौन संबंध बनाने के लगभग 1 से 2 घंटा पहले किया जाता है।
  • •इस दवा की (manforce tablet dosage) खुराक 50 मिलीग्राम है।
  • •आवश्यकता के अनुसार इसे 25 मिलीग्राम तक घटाया भी जा सकता है।
  • •इस दवा को एक दिन में एक बार ही लें। ज़्यादा इस्तेमाल से शरीर पर दुष्प्रभाव भी दिख सकते हैं।

मैनफोर्स का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Manforce)

  • -डॉक्टर की सलाह से ही इस दवा का सेवन करें।
  • -आवश्यक्ता से अधिक सेवन ना करें।
  • -टैबलेट को कुचलकर खाने से बचें।
  • -आवश्यक्ता के अनुसार डॉक्टर को सुचित कर खुराक में बदलाव करें।
  • -यदि आप खुराक (manforce capsules) लेना भूल गए हैं तो डॉक्टर को सूचित करे

मैनफोर्स के फायदे (Benefits of Manforce in hindi)

मैनफोर्स टैबलेट (use of manforce tablet in hindi) स्तंभन दोष और पल्मोनरी आर्टरीयल हाइपरटेंशन जैसे बीमारियों में बहुत फायदेमंद है


मैनफोर्स टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Manforce in Hindi)

मैनफोर्स टैबलेट का इस्तेमाल (manforce tablet side effects) अगर सावधानी से ना किया जाए तो इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। अगर आपको भी नीचे दिए गए लक्षणों में से कुछ लक्षण महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

  • मतली।
  • •चक्कर आना
  • •दृष्टि में धुंधलापन।
  • •मांसपेशियों में दर्द।
  • •नाक बहना।
  • पीठ दर्द।
  • •त्वचा का लाल होना।
  • •असामान्य दृष्टि।
  • •पेट में ख़राबी।
  • सिरदर्द।
  • •मांसपेशियों में दर्द।

Manforce से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

  • Manforce कैसे केम करती है?
  • यह दवा (manforce capsule) चिकनी मांसपेशियों को आराम देने का काम करती है। जिससे चक्रीय ग्वानोसिन मोनोफॉस्फेट में वृद्धि होती है और जो स्मूथ मांसपेशियों को आराम देकर रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है।

  • स्तनपान कराने वाली महिला मैनफोर्स टैबलेट का सेवन कर सकती है?
  • स्तनपान कराने वाली महिला को मैनफोर्स टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।

  • मैनफोर्स टैबलेट का इस्तेमाल किस उम्र के व्यक्ति को नहीं करना चाहिए
  • यदि दवा (manforce tablet) लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष है तो इस स्थिति में मैनफोर्स टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चहिए।

  • क्या महिलाएं भी Manforce का इस्तेमाल कर सकती हैं?
  • Manforce टैबलेट महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।

इस लेख में आपने Manforce के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है। यदि आप किसी और बीमारी के बार में जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।


Comments

  1. Manforce 100mg is composed of salt termed as sildenafil citrate 100mg to treat erectile dysfunction in men.ED in men occurs due to physical or psychological problems also.So manforce 100mg improves the blood flow to the genital part of men and helps in getting firm erection.This is also available in different strengths as manforce 25mg or 50mg.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हिमकोलिन जेल के फायदे, उपयोग और प्रयोग का तरीका Himcolin gel benefits,uses, direction

हिमालय कॉन्फीडो टेबलेट (Himalaya Confido Tablet) के उपयोग, पुरूषों के लिए है चमत्कारी औषधि

Vigora Tablet की जानकारी ,लाभ और उपयोग करने का तरीका - Vigora Tablet Benefits & Uses in Hindi

Dabur Shilajit Gold in Hindi डाबर शिलाजीत गोल्ड की पूरी जानकारी हिंदी मे।